ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Election News: बलविंद्र कौर सर्वसम्मति से चुनी गई सीवन पंचायत समिति की चेयरपर्सन

Election News: बलविंद्र कौर के चेयरपर्सन बनने से सीवन में तेजी से घूमेगा विकास का पहिया: कुलवंत बाजीगर
Advertisement

सीवन, 23 दिसंबर: बहादुर सैनी / निस

Election News: सोमवार को खंड कार्यालय में सीवन पंचायत समिति के चेयरमर्सन पद का चुनाव करवाया गया। इस चुनाव में भाजपा समर्थित बलविंद्र कौर पत्नी गुरमीत सिंह जनेदपुर को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुन लिया गया। कुल 16 सदस्यों वाली सीवन पंचायत समिति में से 12 सदस्यों ने चुनाव में भाग लिया।

Advertisement

बतौर चुनाव अधिकारी एवं बीडीपीओ नेहा शर्मा मौजूद रही। विदित है कि पंचायत समिति सीवन की पूर्व चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें चेयरपर्सन पद से हटा दिया गया था। मनजीत कौर के चेयरपर्सन पद से हटाए जाने के बाद वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसौर समिति का काम संभाल रहे थे। भाजपा समर्थित बलविंद्र कौर को चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने के बाद भाजपा कार्यकत्ताओं ने पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व नवनियुक्त चेयरपर्सन को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सीवन थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल भी पूरे दलबल के साथ डयूटी पर तैनात रहे। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सैनी, बालकृष्ण मोरे, शैली मुंजाल, कुमारी संगीता, कृष्णा सीवन, प्रवीन रसूलपुर, मेजर सिंह, मखन सिंह डोहर सहित सैंकडों कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने निभाई अहम भूमिका

दो साल मनजीत कौर सीवन पंचायत समिति की चेयरपर्सन चुनी गई थी लेकिन गत विधानसभा चुनाव में मनजीत कौर और उनके पति ने भाजपा से पाला बदलकर कांग्रेस का समर्थन किया था। मनजीत कौर उनके पति की कार्यप्रणाली से पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर नाराज चल रहे थे। चर्चा है कि चुनाव हार जाने के बाद से ही बाजीगर ने मनजीत कौर को चेयरपर्सन की कुर्सी से हटाने का मन बना लिया था। आज बलविंद्र कौर को चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठा कर बाजीगर ने साबित कर दिया है कि गुहला क्षेत्र में उनकी पकड़ पूरी तरह से मजबूत है।

Advertisement
Tags :
Balwinder KaurBlock officeDainik Tribune newsElection 2024Election NewsGurmeet SinghJanedpurlatest newsSiwan Panchayat Samiti Chairperson post electionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार