गाय की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
हिसार, 16 जनवरी (हप्र)
बेसहारा गायों के कारण जिले में आये दिन हादसे होते रहते हैं। हाल ही में हुए एक हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बरवाला निवासी 65 वर्षीय टेकचंद के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला टिब्बा दानाशेर निवासी 75 वर्षीय महिला इंद्रावती को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी, 2014 को टेकचंद मोटरसाइकिल पर सवार होकर गैबीपुर गांव से बरवाला आ रहे थे। रास्ते में पुरानी गौशाला के समीप बेसहारा पशुओं ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनको उपचार के लिए पीजीआई, रोहतक में दाखिल करवाया गया था जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ, सोमवार को टिब्बा दानाशेर में एक गाय ने महिला इंद्रावती (75) को अपने सींग से उठा लिया और टक्कर मारी। महिला के कपड़े गाय के सींग में उलझ गए जिसके कारण गाय उसको कई फुट तक घसीटती रही। बाद में इंद्रावती उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और जांच के दौरान पता चला कि उनके पांव में फ्रेक्चर हो गया है।