मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'एक प्रयास आपके साथ' ने 28 बच्चों को आर्थिक सहायता के लिए चयनित किया

संस्था 'एक प्रयास आपके साथ' ने गत दिनों को एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर 149 बच्चों की उच्च शिक्षा का सारा खर्च देने के लिए चयन परीक्षा ली। मैरिट में आये 28...
यमुनानगर में आयोजित बैठक में भाग लेते संस्था के सदस्य। -हप्र
Advertisement

संस्था 'एक प्रयास आपके साथ' ने गत दिनों को एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर 149 बच्चों की उच्च शिक्षा का सारा खर्च देने के लिए चयन परीक्षा ली। मैरिट में आये 28 बच्चों को चयनित किया गया। मीडिया प्रभारी विनय मोहन, विशेष सलाहकार शीशपाल चौहान एवम प्रधान आरएस शर्मा ने बताया कि जिन 28 बच्चों का चयन किया गया उनमें जगाधरी के छह स्कूलों के दस बच्चे नैना, ज्योति, वंशिका, आरती अंशिका, आंचल, निखिल, माफिया, आंचल, हंशीका, रादौर के पांच स्कूलों के सात बच्चे ऋषिता, वंशिका, राशि, सौरभ, प्रवेश, खुशी, तमन्ना, छछरौली के चार स्कूलों के चार बच्चे खनक, भूमिका, आंचल, तमन्ना, सरस्वती नगर के एक स्कूल के दो बच्चे अनमोल व अंजलि, साढौरा के एक स्कूल के दो बच्चे प्रियांशी व गीतिका, बिलासपुर के एक स्कूल के तीन बच्चे पलक, प्राची व रितिक को चयन परीक्षा के आधार पर चयनित किया गया है। महासचिव कुंदन कालड़ा तथा वाइस चेयरमैन सुशील गुलाटी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के अंक और तीन चरणों की औसतन मेरिट के आधार पर वास्तविक हक़दार बच्चे इस योग्य माने जाएंगे ।

Advertisement

Advertisement
Show comments