एक पेड़ मां के नाम 2.0: हरियाणा में लगेंगे 1.86 करोड़ पौधे, सीएम सैनी ने दादरी से किया आगाज़
प्रदीप साहू/हमारे प्रतिनिधि
चरखी दादरी, 5 जून
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चरखी दादरी में राज्य स्तरीय समारोह से “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि अभियान के तहत प्रदेशभर में 1 करोड़ 86 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
सीएम सैनी इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक कार से पहुंचे और जनता कॉलेज स्टेडियम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने मौजूद लोगों को प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान और बाढ़ड़ा विधायक उमेद पातुवास भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदूषण-मुक्त भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
उन्होंने कहा कि ये वाहन न केवल वायु प्रदूषण कम करेंगे बल्कि ध्वनि प्रदूषण को भी रोकने में मददगार होंगे।