मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खाते से ऑनलाइन साफ किए आठ लाख

बहादुरगढ़, 19 जुलाई (निस) एक शातिर ने बीमा कम्पनी का एजेंट बनकर गांव सौलधा निवासी दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से आॅनलाइन धोखाधड़ी कर 8 लाख 16 हजार रुपए निकाल लिए। पिछले 2 दिन में खाते से...
Advertisement

बहादुरगढ़, 19 जुलाई (निस)

एक शातिर ने बीमा कम्पनी का एजेंट बनकर गांव सौलधा निवासी दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से आॅनलाइन धोखाधड़ी कर 8 लाख 16 हजार रुपए निकाल लिए। पिछले 2 दिन में खाते से यह राशि निकाली गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

गांव सौलधा निवासी दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त कर्मचारी जय सिंह ने बताया कि उसने अपने पौत्र के नाम से एक बीमा पाॅलिसी करवा रखी है। गत 17 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह लाइफ इंश्योरेंस से बोल रहा है। आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसके नंबर उसे बताने पर पाॅलिसी के प्रीमियम के पैसे खाते से कट जाएंगे। आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा। कुछ समय बाद उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया।

काॅल करने वाले व्यक्ति की बातों में आकर उसने उस मैसेज को उसे बता दिया। फिर

उसके खाते से 17 व 18 जुलाई को 8 लाख 16 हजार रुपए कट गए। पुलिस ने जय सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
ऑनलाइनपुलिसकर्मीसेवानिवृत्त