हर्ष व उल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर
सीवन, 11 अप्रैल (निस) सीवन में ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीवन के सिरटा रोड पर स्थित प्राचीन ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। मौलाना साबीर ने...
Advertisement
सीवन, 11 अप्रैल (निस)
सीवन में ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीवन के सिरटा रोड पर स्थित प्राचीन ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। मौलाना साबीर ने नमाज अता करवाई। सीवन व आसपास के दर्जन भर गांवों के लोग ईदगाह में ईद के अवसर पर नमाज अता करने पहुंचे। इस अवसर पर मौलाना साबिर ने कहा कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख-शांति और बरकत लेकर आए और सभी मिलजुल कर रहें। आपस में भाईचारा बनाए रखें, यही हम सबकी कामना है। इस अवसर पर सुभाषदीन, मेहरदीन, सराजुदीन, फूलदीन, अरुणदीन, हनीफ, लीलादीन, शाहिद, अली हसन, यासिन, नरेश खान व अन्य मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

