मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारनौल को अपराध मुक्त करने के होंगे प्रयास : एसपी पूजा वशिष्ठ

नारनौल, 4 नवंबर (हप्र) नवनियुक्त एसपी पूजा वशिष्ठ ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद डीएसपी हरदीप सिंह, डीएसपी दिनेश कुमार सहित थाना प्रभारियों व शाखा इंचार्जों के साथ बैठक की। उन्होंने थाना/चौकी इंचार्जों से उनके क्षेत्र की जानकारी ली...
Advertisement

नारनौल, 4 नवंबर (हप्र)

नवनियुक्त एसपी पूजा वशिष्ठ ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद डीएसपी हरदीप सिंह, डीएसपी दिनेश कुमार सहित थाना प्रभारियों व शाखा इंचार्जों के साथ बैठक की। उन्होंने थाना/चौकी इंचार्जों से उनके क्षेत्र की जानकारी ली और जिले की सुरक्षा संबंधी अनेक हिदायत देते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए। एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध मामलों में तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए और महिला सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। इसके साथ ही डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज से सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ वर्ष 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले वे चरखी दादरी में एसपी के पद पर तैनात थीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments