हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के प्रयास, 1787 MTP किट्स जब्त, अवैध गर्भपात के 6 केस दर्ज
चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू) Haryana Sex Ratio: हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने और अवैध गर्भपात पर रोक लगाने के उद्देश्य से राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य...
चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
Haryana Sex Ratio: हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने और अवैध गर्भपात पर रोक लगाने के उद्देश्य से राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में बताया गया कि 20 से 26 मई 2025 के बीच राज्य में की गई कार्रवाई के तहत 1787 अवैध एमटीपी किट्स जब्त, 6 एफआईआर दर्ज और 3 दुकानों को सील किया गया। साथ ही एमटीपी किट्स बेचने वाले थोक विक्रेताओं की संख्या 32 से घटकर 6 रह गई है।
राजपाल ने दोषी डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द करने और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएचसी में एसएमओ की जवाबदेही तय करने और हर सप्ताह समीक्षा बैठक करने को भी कहा।
आईवीएफ केंद्रों के पंजीकरण की पुन: जांच और निगरानी के निर्देश दिए गए। गांवों और झुग्गी क्षेत्रों में जन्म पंजीकरण शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
फरीदाबाद, सोनीपत और नूंह की पीओ/सीडीपीओ को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ‘लाड़ो पंचायत’, ‘कुआं पूजन’ जैसे जागरूकता कार्यक्रमों को तेज करने और नवजात बालिकाओं वाले परिवारों को सम्मानित करने की योजना पर भी जोर दिया गया।