रोड़ महासभा के चुनाव को लेकर सर्वसम्मति बनाने की कवायद शुरू
अखिल भारतीय रोड़ महासभा की आगामी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रोड़ समाज की सर्वसहमति समिति के तत्वावधान में बुधवार को ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र स्थित रोड़ धर्मशाला में रोड़ समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान...
अखिल भारतीय रोड़ महासभा की आगामी कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रोड़ समाज की सर्वसहमति समिति के तत्वावधान में बुधवार को ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र स्थित रोड़ धर्मशाला में रोड़ समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता सम्मानित बुजुर्ग चौधरी बलजीत सिंह ने की। इस दौरान आयोजित बैठक में अखिल भारतीय रोड़ महासभा के चुनाव के लिए चुने गए कुरुक्षेत्र, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ व यमुनानगर के डेलिगेट व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लेकर महासभा के चुनाव के लिए समाज की सर्वसम्मति को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान बैठक में मंच का संचालन अजमेर आर्य ने किया। इस अवसर पर सभी डेलिगेटस ने अपने सुझावों में समिति द्वारा सर्वसम्मति के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान रोड़ समाज की सर्वसहमति समिति के संयोजक रणबीर आर्य ने अपने सम्बोधन में स्पष्ट कहा कि जो 22 सदस्यीय समिति के सदस्य हैं, उनमें से कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा व न ही किसी को सपोर्ट करेगा। यदि कोई चुनाव लड़ेगा व किसी को स्पोर्ट करेगा तो सभी सदस्यों ने यह तय कर रखा है कि वह समिति में नहीं रहेगा। इस अवसर पर अजमेर आर्य, रणधीर आर्य, फतेह सिंह, पृथ्वी सिंह, सुनील, पवन बरसाणा, पदम सिंह, पवन नम्बरदार, मायाराम, दर्शन खनौदा, आर्य दिलबाग लाठर, धीरज खरकाली, विकास अहर, बलकार कौल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।