गुमराह कर रहे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा : कादियान
चंडीगढ़, 19 मार्च (ट्रिन्यू) पूर्व स्पीकर व बेरी से कांग्रेस विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने कहा कि बजट में कुछ स्कीमों में बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास 160 पन्नों की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट...
चंडीगढ़ में बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक मुद्दे पर आमने सामने पूर्व स्पीकर व कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा।
Advertisement
चंडीगढ़, 19 मार्च (ट्रिन्यू)
पूर्व स्पीकर व बेरी से कांग्रेस विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने कहा कि बजट में कुछ स्कीमों में बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास 160 पन्नों की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में 215 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनका छह हजार करोड़ रुपया खर्च नहीं किया गया।
Advertisement
Advertisement
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने गुमराह करने का काम किया है। मैं सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाने का प्रस्ताव रखता हूं। इस पर ढांडा ने पलटवार करते हुए कहा - मैंने तो सभी आरोपों को बहुत धैर्य से सुना है। इसी बीच स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कादियान से कहा कि वह अपने टाइम में यह बात रखें। इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा किया।
Advertisement
×