शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी ने एसीएस व शिक्षा मंत्री को भेजा नोटिस
हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी ने साझा मांग-पत्र तैयार कर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। तालमेल कमेटी ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व शिक्षा मंत्री के नाम नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि 5 जून को पंचकूला स्थित स्कूल शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन होगा। साथ ही, हरियाणा के शिक्षक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संघों, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी की ओर से रामपाल शर्मा, कपिल सिरोही, हितेंद्र सिहाग ने बताया कि सरकार व विभाग लगातार शिक्षा विभाग का निजीकरण कर रहा है। शिक्षा विभाग में शिक्षक व गैर शिक्षक के बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्तियां नहीं की जा रही। स्कूल मर्जिंग, नेशनेलाइजेशन के नाम पर स्कूलों को बंद किया जा रहा है। सरकार व अफसरशाही का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। शिक्षा सदन में विराजमान अफसरशाही से लिखित व अनेक बार मुलाकात को शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद विवश होकर आंदोलन जैसा कदम उठाना पड़ा। इस आंदोलन में स्कूली शिक्षा से जुड़े हुए सभी शिक्षक व गैर शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इसकी व्यापक तैयारियों को लेकर ब्लॉक व जिला स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। सार्वजनिक शिक्षा का विस्तार, स्कूल मर्जिंग पर रोक, कच्चे कर्मियों को पक्का, छंटनीग्रस्त की बहाली, रिक्त पदों पर स्थायी भर्तियां व पदोन्नतियां, चिराग योजना वापसी व सभी विद्यालयों में प्रत्येक विषय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी के पद स्वीकृत करने की मांग कमेटी द्वारा उठाई जा रही है।