लारेंस के साथी गैंगस्टर चीकू के 8 सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी की रेड
असीम यादव/हप्र
नारनौल, 5 दिसंबर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथी गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के 8 सहयोगियों के ठिकानों पर आज अल सुबह छापेमारी की। इन सहयोगियों में क्षेत्र के शराब कारोबारी व प्रॉपर्टी डीलर के अलावा खनन कारोबारी भी शामिल हैं। रेड के दौरान टीम के साथ अर्धसैनिक बल के जवान थे। इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस व प्रशासन को किसी तरह की सूचना नहीं दी और ना ही उनका कोई सहयोग लिया गया। ईडी द्वारा की गई इस कार्यवाही से गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों में हड़कंप मच गया। पिछले आठ-दस महीनों में केंद्रीय एजेंसियों की नारनौल में यह तीसरी रेड है। इससे पहले दो बार एनआईए टीम चीकू व उसके रिश्तेदारों के ठिकाने खंगाल चुकी है। देर शाम 7 बजे तक रेड चली।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह गांव रामपुरा में प्रॉपर्टी व शराब कारोबारी पूर्व सरपंच नरेश कुमार उर्फ नरसी, मेहता चौक निवासी शराब कारोबारी अंकुश गोयल, हूडा सेक्टर-एक में रहने वाले खनन कारोबारी विनीत कुमार, गांव गहली में शराब कारोबारी शेर सिंह उर्फ हैप्पी, केशव नगर में लीलाराम मोहनपुर, मोहल्ला माली टिब्बा में शराब कारोबारी राजेश उर्फ बंटी, गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर व उसके साले विकास के घर पर छापेमारी की गई। उक्त व्यक्तियों का व्यापारिक संबंध गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू से बताया जा रहा है जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।
केंद्रीय एजेंसियों ने 10 महीने में की तीसरी बार रेड
आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर 21 फरवरी 2023 को पहली बार एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू व उसके साले विकास के घर पर रेड की थी जिसके बाद टीम गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को अपने साथ ले गई थी, जो अभी तक तिहाड़ जेल में बंद है। जांच के दौरान टीम ने हरियाणा और राजस्थान में बेनामी जमीन के कागजात, शराब के व्यापार से संबंधित कागजात, एक लैपटॉप और एक मोबाइल भी जब्त किया था। इसके बाद 4 मार्च को फिर एनआईए की टीम नारनौल पहुंची और गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर दी थी। आज सुबह एनआईए की 8 टीम गैंगस्टर चीकू के साथी नरेश उर्फ नरसी सरपंच के घर, सेक्टर 1 में एक क्रशर मालिक विनीत के घर, मेहता चौक पर अंकुश गोयल के घर, गहली गांव शेर सिंह उर्फ हैप्पी के घर, केशव नगर में लीलाराम के घर, सेक्टर 1 में विकास के घर व माली टिब्बा में राजेश बंटी के घर अलग-अलग पहुंची। बताया जा रहा है कि जयपुर व नारनौल में चीकू के जमीन के काम, खनन के काम व शराब के काम को लेकर टीम जांच कर रही है। रेड लगभग 14 घंटे तक चली।
कौन है सुरेंद्र उर्फ चीकू
गौरतलब है कि सुरेंद्र चीकू अंतरराज्यीय चीकू गैंग का सरगना है तथा उसके ऊपर राजस्थान और हरियाणा में 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, फिरौती व वसूली के मामले भी शामिल हैं। हालांकि इन मामलों में से अधिकांश मामलों में सुरेंद्र उर्फ चीकू अदालत से बरी हो चुका है। वहीं कई मामले अभी अदालत में पेंडिंग भी हैं।