रतिया अनाज मंडी में ED की दबिश, चावल घोटाले से जुड़ी कार्रवाई की आशंका
रतिया, 23 मई (निस)
ED raid in Ratia: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अनाज मंडी स्थित फर्म साधु राम अनंत राम की दुकान नंबर 196 पर छापा मारा। यह दुकान व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अमन जैन की बताई जा रही है, जिनकी एक राइस मिल भी है।
ईडी की टीम पंजाब नंबर की दो गाड़ियों में पहुंची और दुकान को चारों ओर से घेर लिया। सुरक्षा के मद्देनज़र दुकान के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया, जिन्होंने मीडिया समेत किसी को भी दुकान के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। यहां तक कि स्थानीय सीआईडी कर्मियों को भी बाहर ही रोक दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी करीब डेढ़ साल पहले पंजाब के होशियारपुर में पकड़े गए भारत ब्रांड चावल के दो ट्रकों से जुड़ी मानी जा रही है। उस मामले में अमन जैन की राइस मिल का नाम सामने आया था और अब ईडी उसी सिलसिले में संबंधित दस्तावेज़ व साक्ष्य जुटाने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।
ईडी की कार्रवाई सिर्फ अनाज मंडी तक सीमित नहीं रही। फर्म के अन्य प्रतिष्ठानों पर भी दबिश दी गई है। अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिलहाल ईडी की टीम द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह कार्रवाई बड़े खुलासों की दिशा में बढ़ सकती है।