पानीपत में BJP नेता नीतिसेन भाटिया के घर ED की दबिश, लोहे की अलमारी का लॉक खुलवाया गया
पानीपत, 13 फरवरी (हप्र)
Haryana News: पानीपत में भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर वीरवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में एंटी नारकोटिक्स से जुड़े एक मामले को लेकर की गई। हालांकि अभी ईडी अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे।
ईडी की टीम सुबह करीब 9 बजे तीन गाड़ियों में पानीपत पहुंची और घर की तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान टीम पैसे गिनने वाली दो मशीनें भी लेकर आई, जिससे नकदी बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।
भाटिया के मॉडल टाउन आवास पर अभी भी ED के रेड चल रही है। घर के अंदर भाटिया, पूर्व सांसद संजय भाटिया और महिलाएं मौजूद हैं। एक कारीगर को बाहर से बुलाकर लोहे की अलमारी का लॉक खुलवाया गया। अंदर खड़ी और घर के बाहर खड़ी कई कारो को चेक किया गया।
बता दें, नीतिसेन भाटिया के बेटे नवीन भाटिया हाल ही में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दावेदार थे। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और अधिकारी छापे से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।