मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहले बिजली बिल 900 आता था, अब भाजपा राज में 4 हजार आएगा : मेवा सिंह

बाबैन, 24 जून (निस)  लाडवा से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवा सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली के बिल 4 गुना बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी कि जो सरकार प्रदेश की जनता को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं...
Advertisement

बाबैन, 24 जून (निस) 

लाडवा से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवा सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली के बिल 4 गुना बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी कि जो सरकार प्रदेश की जनता को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है और बेरोजगारी, महंगाई, लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार में नंबर एक पर आ गई है। पूर्व विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों से मुफ्त बिजली देने का वादा किया और भोली भाली जनता के वोट लेकर सत्ता हासिल की। अब जब लोग बढ़ती महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त हैं। अब बिजली के रेट 4 गुना बढ़ा कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। जहां पहले 900 रुपए का बिजली बिल आता था, अब 4000 रुपये आएगा। इस प्रचंड गर्मी में जहां लोग बिजली के बड़े बड़े कट से परेशान हैं तो वहीं लोग अब 4 गुना बढ़े बिजली के बिल से बेहाल हैं। मेवा सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार अंधी, बहरी और गूंगी बनी हुई है। गुंडागर्दी चरम पर है। हर वर्ग चाहे आम जनता हो या कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं, भाजपा सरकार के अत्याचारों से बुरी तरह त्रस्त हैं। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव भूखड़ी भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News

Show comments