पहले बिजली बिल 900 आता था, अब भाजपा राज में 4 हजार आएगा : मेवा सिंह
बाबैन, 24 जून (निस)
लाडवा से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवा सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली के बिल 4 गुना बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी कि जो सरकार प्रदेश की जनता को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है और बेरोजगारी, महंगाई, लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार में नंबर एक पर आ गई है। पूर्व विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों से मुफ्त बिजली देने का वादा किया और भोली भाली जनता के वोट लेकर सत्ता हासिल की। अब जब लोग बढ़ती महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त हैं। अब बिजली के रेट 4 गुना बढ़ा कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। जहां पहले 900 रुपए का बिजली बिल आता था, अब 4000 रुपये आएगा। इस प्रचंड गर्मी में जहां लोग बिजली के बड़े बड़े कट से परेशान हैं तो वहीं लोग अब 4 गुना बढ़े बिजली के बिल से बेहाल हैं। मेवा सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार अंधी, बहरी और गूंगी बनी हुई है। गुंडागर्दी चरम पर है। हर वर्ग चाहे आम जनता हो या कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं, भाजपा सरकार के अत्याचारों से बुरी तरह त्रस्त हैं। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव भूखड़ी भी मौजूद रहे।