मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाप्त हो ई-टेंडरिंग, राइट टू रिकाल

शाहाबाद मारकंडा, 4 जुलाई (निस) शाहाबाद ब्लॉक स्तरीय सरपंच वैल्फेयर एसोसिएशन की आपात बैठक एसोसिएशन के प्रधान सुखदीप सिंह मोहड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें सरकार से एक बार फिर ई-टेंडरिंग व राईट टू रिकाल समाप्त करने तथा पंचायती...
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 4 जुलाई (निस)

शाहाबाद ब्लॉक स्तरीय सरपंच वैल्फेयर एसोसिएशन की आपात बैठक एसोसिएशन के प्रधान सुखदीप सिंह मोहड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें सरकार से एक बार फिर ई-टेंडरिंग व राईट टू रिकाल समाप्त करने तथा पंचायती राज एक्ट 1994 पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की। प्रधान सुखदीप सिंह मोहड़ी व उपप्रधान कुलविंद्र सिंह ढकाला ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को निर्धारित राशि रिलीज करे। उन्होंने ग्रामीण लोगों से भी आह‍्वान किया कि सरकार ने डा. भीमराव अंबेडकर मकान मरम्मत योजना शुरू की है इसका लाभ उठाएं। सरकार ने योजना बनाई है कि अगर गांव का डिपो उसी गांव के व्यक्ति के पास नहीं है, बाहर के व्यक्ति के पास है तो अब सिर्फ उसी संबंधित गांव के व्यक्ति के पास ही होगा ताकि उसे रोजगार मिले इस बारे जानकारी मुहैया करवाए।

Advertisement

इस मौके पर सुखवंत बोरीपुर, कृष्ण लाल डीग, अमरजीत काहनगढ़, गोल्डी सरपंच कल्याणा, हरप्रीत रायमाजरा, मदन सैनी सुरखपुर, राकेश रावा, काका बकाना, बंटी छपरा, सुनील मलिकपुर, साहब सिंह जैनपुर भी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
ई-टेंडरिंग,रिकालसमाप्त
Show comments