मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

DUSU Election बहादुरगढ़ का छोरा बना प्रधान, पैतृक गांव सिदिपुर लोवा में जमकर मना जश्न

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा का बजा डंका: बहादुरगढ़ के आर्यन मान ने राजस्थान की जोसलिन नंदिता चौधरी को हराया
डूसू चुनाव में आर्यन मान की जीत का जश्न मनाते ग्रामीण व शहरवासी। -निस
Advertisement

DUSU Election दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों में बहादुरगढ़ के सिदिपुर लोवा गांव का छोरा प्रधान बन गया है। एबीवीपी उम्मीदवार आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन को हराया। आर्यन की जीत पर पैतृक गांव और शहर में जमकर जश्न मनाया गया।

Advertisement

आर्यन मान के घर पर ग्रामीण एकत्र होकर ढोल बजवाने लगे। ढोल की थाप पर नृत्य किया गया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव के बेटे को जीत की बधाई दी गई। वहीं, समर्थकों और शहरवासियों ने लाल चौक पर इकट्ठा होकर खुशियां मनाईं। ढोल की थाप पर नाचते हुए राहगीरों को मिठाई खिलाई गई। आर्यन की जीत से बेहद खुश लोगों ने पटाखे जलाकर अपने भाव प्रकट किए और बधाइयां दीं।

जमकर मनाया जीत का जश्न

नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री भी ढोल पर जमकर नाचे और उन्होंने सभी को मिठाई खिलाई। महावीर मंदिर समिति और मेन बाजार के व्यापारी व दुकानदारों की तरफ से जगदीश एल्हाबादी ने भी जश्न में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आर्यन मान बेहद प्रतिभाशाली नौजवान हैं, जिनका राजनीति में भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि राजनीति जनसेवा का माध्यम है और स्वच्छ राजनीति के जरिये देश व समाज का उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि आर्यन मान, जिनकी शुरुआत छात्र राजनीति से हुई है, देश की राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।

नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा के छात्रों की आवाज बुलंद करने का काम आर्यन मान करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्यन मान छात्रों के हितों के लिए काम करते आए हैं और अब अपने प्रेजिडेंट कार्यकाल में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेंगे। शैक्षणिक दिक्कतों का समाधान करने के साथ ही छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे और उन्हें कैरियर ग्रोथ में भी मदद करेंगे।

जश्न के मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी एकत्र हुए और आर्यन के साथ मान परिवार को भी बधाई दी। इस मौके पर नरेश पंडित, जयकिशन पंडित, सोनू प्रधान, सुभाष पंडित, ईश्वर पंडित, बलवान, कंवर सिंह, अजीत, रामफल, राजेंद्र, बेदू, चंद्रबल, विजय, लाला, राजकुमार कैर, जोगेंद्र पहलवान, मालहड़ पहलवान, सुखदेव सिंह, राजेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
ABVPAryan MannBAHADURGARHDelhi UniversityDusu electionNSUIStudent Politicsआर्यन मानएनएसयूआईएबीवीपीछात्र राजनीतिडूसू चुनावदिल्ली यूनिवर्सिटीबहादुरगढ़
Show comments