मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुष्यंत मिले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से, ताई के निधन पर जताया शोक

स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधू के आवास पर भी गए पूर्व उपमुख्यमंत्री

रोहतक, 14 जुलाई (हप्र)

पूर्व उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने चुरू में वायुसेना विमान हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधू के रोहतक स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि लोकेन्द्र सिंह ने देश सेवा की सर्वोच्च मर्यादा निभाई है, उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

इसके बाद दुष्यंत चौटाला कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की ताई के निधन पर उनके मॉडल टाउन स्थित निवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से संवेदना प्रकट की। इसके उपरांत वे बेरी से विधायक रघुबीर कादयान की भाभी और जजपा जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा की ताई के निधन पर उनके आवासों पर भी पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

इस दौरान जजपा के जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय इंदौरा ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी—हरज्ञान मोखरा, राजेश सैनी, कृष्ण घणघस, राजेश गुलिया, प्रवेश कंसाला, दलबीर नम्बरदार, रविंद्र बखेता, हरिकिशन खटक, अभिजीत देशवाल, राजेश राठी, नरेंद्र फौगाट, प्रवीण भुटानी, अक्षय मकड़ौली समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।