साढौरा हलका प्रधान की भाभी की शोकभा में पहुंचे दुष्यंत चौटाला
मुस्तफाबाद (निस) : साढौरा से जजपा हलका प्रधान जोगिंदर सिंह राणा के गांव कान्हडी में उनके भाभी की शोक सभा में पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला सांत्वना देने पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि होनी अटल है उसे कोई टाल नहीं...
Advertisement
मुस्तफाबाद (निस) : साढौरा से जजपा हलका प्रधान जोगिंदर सिंह राणा के गांव कान्हडी में उनके भाभी की शोक सभा में पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला सांत्वना देने पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि होनी अटल है उसे कोई टाल नहीं सकता। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि मृतक की आत्मा को शांति दे व उन्के परिवार को ये दर्द सहने की शक्ति दे। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मास्टर राजकुमार सैनी, जिला प्रभारी रणधीर सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण पूनिया, जिला प्रभारी जरनैल, जिला अध्यक्ष इंतजार अली मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement