Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों से 914 पर पहुंचा लिंगानुपात

पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 905 था लिंगानुपात

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एसीएस सुधीर राजपाल अधिकारियों के साथ। फाइल
Advertisement
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परस्पर सामंजस्य स्थापित कर इस वर्ष लिंगानुपात का आंकड़ा 920 तक ले जाने का प्रयास करें। उन्होंने लिंगानुपात में वांछित सुधार करने में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करने के भी आदेश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में लिंगानुपात में सुधार को लेकर राज्य टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कम लिंगानुपात वाले 4 जिलों चरखी दादरी, सिरसा, पलवल और यमुनानगर के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनको सिविल सर्जनों के साथ मिलकर लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त जिलों के उपायुक्तों को अवैध गर्भपात के मामलों की रिवर्स-ट्रैकिंग करवाने तथा पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बात से भी अवगत कराया कि राज्य में पहली जनवरी से 24 नवंबर, 2025 तक लिंगानुपात 914 दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 905 था।

Advertisement

सुधीर राजपाल ने शहरी क्षेत्र की गरीब तबके की बस्तियों में नगर निकाय संस्थाओं के साथ मिलकर सभी नवजात बच्चों के पंजीकरण को सुनिश्चित करने तथा लिंगानुपात के मामले में राज्य की परफॉर्मन्स बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में लिंग जांच व अवैध गर्भपात की रोकथाम से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई व निगरानी करने के निर्देश भी दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिंगानुपात में सुधार करने में बरती गई लापरवाही तथा लिंगानुपात की दर गिरने के कारण सिरसा जिले की पीएचसी जट्टांवाली के मेडिकल ऑफिसर तथा सोनीपत जिले के हलालपुर के एसएमओ को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने दो जिले जींद और सोनीपत में दर्ज हुई एफआईआर पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
×