मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचकेआरएन में आरक्षण लागू न होने से छीना जा रहा एससी वर्ग का हक : तिगरा

जगाधरी, 4 दिसंबर (हप्र) बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से निकाली भर्तियों में अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग का आरक्षण नहीं होने से इन वर्गों के बच्चों का हक...
धर्मपाल तिगरा
Advertisement

जगाधरी, 4 दिसंबर (हप्र)

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से निकाली भर्तियों में अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग का आरक्षण नहीं होने से इन वर्गों के बच्चों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सकरार की एससी/बीसी विरोधी सोच है। तिगरा ने कहा कि सरकार ने एक लाख बीस हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी इस योजना के तहत लगाई हैं, लेकिन इसमें एससी/बीसी वर्ग का आरक्षण नहीं है। तिगरा ने कहा कि यह एससी व पिछडे वर्गों के गरीब बच्चों के साथ नाइंसाफी है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस ने अपने शासनकाल में आरक्षण की अनदेखी की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा भी भेदभाव वाली सोच के साथ काम करती है। धर्मपाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भी गेस्ट टीचर आदि में बगैर आरक्षण भर्तियां की थी। उन्होंने कहा की कौशल रोजगार की आड़ में आरक्षित वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसका खामियाजा आज तक गरीब बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम में आरक्षण लागू नहीं किया तो बसपा प्रदेश भर में आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Advertisement