35 एकड़ में अवैध निर्माण पर चला डीटीपी का हथौड़ा
समालखा में डीटीपी ने की कार्रवाई
Advertisement
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 27 सितंबर
Advertisement
बरवाला में भी हुई कार्रवाई
बरवाला (निस) : गांव ढाणी गारण में बुधवार को सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया। गांव की तालाब की भूमि पर बने तीन पक्के मकानों को गिरा दिया गया।
गांव के एक चौक से भी अतिक्रमण हटाया गया। आज की यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार एसडीओ पंचायती राज की देखरेख में की गई। किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गई थी।
Advertisement