विनोद लाहोट/निस
समालखा, 27 सितंबर
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग ने शहर और आसपास के गांवों में पनप रहे अवैध कालोनियों पर हथौड़ा चलाया। इस दौरान 35 एकड़ में कॉमर्शियल और आवासीय अवैध कालोनी को जमींदोज किया गया। पानीपत के सहायक डीटीपी अशोक निर्माण के नेतृत्व मे विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने समालखा के शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों, कालोनियों को गिराने का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 25 डीपीसी, 26 चारदीवारी, 12 एकड़ कच्चे रास्ते, एक निर्माणाधीन घर, दो कालोनी पावटी रोड पर व दो कालोनी मनाना रोड व श्याम एन्कलेव में तोड़फोड़ की गई, इसके अतिरक्ति 7 औद्योगिक इकाइयां को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया, जिसमें 2 औद्योगिक इकाईयां निर्माणाधीन व 3 व्यवसायिक इकाइयां तोड़ दी गई। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ नीतिन यादव व अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तोड़फोड़ अमले के साथ मौजूद था। जिला नगर योजनाकार सुनील आंतिल ने कहा कि अवैध कालोनियों को पनपने नहीं दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि समालखा मे धडल्ले से पनप रही अवैध कालोनियों को लेकर दैनिक ट्रिब्यून द्वारा हाल ही मे समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
बरवाला में भी हुई कार्रवाई
बरवाला (निस) : गांव ढाणी गारण में बुधवार को सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया। गांव की तालाब की भूमि पर बने तीन पक्के मकानों को गिरा दिया गया।
गांव के एक चौक से भी अतिक्रमण हटाया गया। आज की यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार एसडीओ पंचायती राज की देखरेख में की गई। किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गई थी।