गुरुग्राम, 2 फरवरी (हप्र)
धूमसपुर रोड पर एक डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने एक बार फिर तोड़फोड़ अभियान चलाया। टीम ने यहां कई निर्माणाधीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा करीब 100 डीपीसी भी तोड़ डाली। टीम का दावा है कि काॅलोनी काटने वाले भू-मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। खास बात यह है कि जिस स्थान पर डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने तोड़फोड की, वहां आसपास आधा दर्जन से अधिक काॅलोनी अवैध तरीके से काटी जा रही हैं। एनकेवी काॅलोनी में डीटीपी-ई की टीम ने मंगलवार को बुलडोजर चलाया, वहां पहले भी तोड़फोड़ की जा चुकी है। धूमसपुर से रिठौज तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध काॅलोनियां काटी जा रही हैं।
मंगलवार को एनकेवी नामक काॅलोनी में तोड़फोड़ करने के लिए डीटीपी-ई आरएस बाठ के नेतृत्व में दस्ता दो जेसीबी मशीनें व पुलिसफोर्स के साथ पहुंचा। दस्ते ने आते ही पहले डीपीसी स्तर के निर्माणों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद निर्माणाधीन मकानों पर भी जेसीबी चलाई गई। दस्ते ने करीब आधा दर्जन मकानों को तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान डीटीपी-ई की जेसीबी यहां निर्माण कार्य करने वाली लेबर की अस्थाई झुग्गियों पर भी चली। दस्ते ने जिस समय झुग्गियों को तोड़ा उस समय श्रमिक अंदर बैठकर खाना खा रहे थे। आरोप है कि उन्हें अपना सामान निकालने का भी समय नहीं दिया गया। महिला श्रमिक ने बिलखते हुए बताया कि भूखे बच्चों को खिलाने के लिए अब उनके पास रोटियां भी नहीं बची। जो रोटियां बनाई थीं, वे मलबे के नीचे दब गई।
डीटीपी-ई आरएस बाठ के अनुसार, ‘जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इस संबंध में पहले भी पुलिस को शिकायत दे रखी है।’ उन्होंने बताया कि कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी। फिलहाल निर्माणाधीन मकानों को तोड़ा गया है। लेकिन जो मकान बन चुके हैं और उनके लोग रह रहे हैं, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।