मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध कॉलोनी को डीटीपी ने किया ध्वस्त

रेवाड़ी, 28 अगस्त (हप्र) जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने बुधवार को धारूहेड़ा क्षेत्र के महेश्वरी में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में पीला पंजा चलाकर निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी मंदीप सिंह सिहाग ने...
धारूहेड़ा के महेश्वरी में अवैध कब्जों को ध्वस्त करती जेसीबी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 28 अगस्त (हप्र)

जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने बुधवार को धारूहेड़ा क्षेत्र के महेश्वरी में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में पीला पंजा चलाकर निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी मंदीप सिंह सिहाग ने कहा कि अवैध निर्माण की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और पुलिस की मदद ली गई। उन्होंने बताया कि यहां लगभग 2 एकड़ भूखंड पर लोगों ने कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया था। कार्रवाई के दौरान 3 डीपीसी व कच्चे रोड मार्ग को ध्वस्त किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन खरीदने व निर्माण करने से पहले जमीन की अच्छी तरह से जांच कर कर लें। इसके लिए वे विभाग के कार्यालय से भी संपर्क कर सकता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments