शराबी ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला
कैथल, 7 दिसंबर (हप्र)
गांव पाई में शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे चालक ने मोटरसाइकिल पर बैठे एक व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के गांव कन्दखेडी निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह साथियों के साथ रामसा पट्टी पाई में संजय के खेतों में नेट हाउस लगाने का काम करता है। जिला बिजनौर के गांव मुजाहिदपुर हरगनपुर निवासी उसका जीजा दिनेश उसके साथ मोटरसाइकिल पर पाई गांव में सिममोर रोड पर बने खोखा से फ्रूट लेने गए थे। वह फ्रूट वाले के पास चला गया और उसका जीजा दिनेश मोटरसाइकिल पर बैठा था। रात को 7:15 बजे एक व्यक्ति ट्रैक्टर को टेढ़ा-मेढ़ा चलता आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल पर बैठे उसके जीजा को टक्कर मारी और उसके ऊपर से ट्रैक्टर निकाल दिया। मौका पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम जोगिन्द्र उर्फ जीन्द्र दासू पट्टी पाई बतलाया। ट्रैक्टर चालक व उसके साथी सुरेन्द्र ने शराब पी हुई थी। वे दिनेश को एंबुलेंस में कैथल के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।