मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिर चढ़ बोला शराब का नशा, पहले पीटा, फिर घर के बाहर बरसाईं गोलियां व ईंटें, मामला दर्ज

शराब के नशे में चूर एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने गांव जोगेवाला में बुधवार देर सायं हंगामा खड़ा कर दिया। पहले तो उसने गांव के ही एक व्यक्ति को गालियां दी और थप्पड़ जड़ा, फिर विरोध करने पर उसके घर...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

शराब के नशे में चूर एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने गांव जोगेवाला में बुधवार देर सायं हंगामा खड़ा कर दिया। पहले तो उसने गांव के ही एक व्यक्ति को गालियां दी और थप्पड़ जड़ा, फिर विरोध करने पर उसके घर तक जाकर साथियों सहित फायरिंग कर दी। जब गोलियों से भी नशे का जोश ठंडा नहीं हुआ तो आरोपी ने घर के गेट पर ईंटें बरसाकर दहशत फैलाने की कोशिश की।

पीड़ित 25 वर्षीय जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी गांव जोगेवाला, जो डबवाली की कॉलोनी रोड स्थित इन्वर्टर दुकान पर कार्यरत है, बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर लौटा और घर के सामने नाई की दुकान पर बैठ गया। इसी दौरान गांव का जगतार सिंह उर्फ तारा पुत्र गमदूर सिंह, जो 'लाल परी' के नशे में धुत था, मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा और आते ही जगजीत सिंह को गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो जगतार सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया और हाथापाई शुरू कर दी।

Advertisement

इसी दौरान जगजीत के परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर जगतार सिंह उर्फ तारा मोटरसाइकिल को वहां छोड़ भाग गया। लेकिन कुछ देर बाद उसका गुस्सा और नशा फिर सिर चढ़ गया। जगतार सिंह उर्फ तारा अपने साथ 2/3 अन्य व्यक्तियो के साथ आया और घर के गेट पर खड़े जगजीत को देख कर पिस्तौल से फायर किए,

जगजीत ने गेट के अन्दर जाकर अपना गेट बन्द कर लिया, जिससे उसका बचाव हो गया। इसके बाद आरोपियों ने घर के गेट पर ईंटें बरसाईं और धमकी दी कि 'आज बच गया, अगली बार जान से मार देंगे।'

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी देसूजोधा प्रभारी एएसआई सतनाम सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना सिटी के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी जगतार सिंह उर्फ तारा और 2-3 अन्य उसके के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Show comments