Drug Tragedy कैथल में युवक की नशे के इंजेक्शन से मौत, तालाब किनारे मिला शव
ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 8 जुलाई
कैथल शहर के पार्क रोड स्थित शीतलपुरी डेरे के पास मंगलवार को तालाब की पटरी पर एक युवक का शव मिला। उसके हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। पुलिस को शक है कि उसकी मौत इंजेक्शन के रिएक्शन से हुई है। मृतक की पहचान गांव बालू के 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।
पुजारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी में युवक की जेब से 19,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक और सिरिंज मिली। पास में एक स्कूटी भी खड़ी थी, जो चौशाला गांव के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है।
डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी, लेकिन अभी यह नशे का मामला लग रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दीपक नशे का आदी था या नहीं और वह स्कूटी कहां से लाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में नशे का चलन लगातार बढ़ रहा है। खासकर पार्क रोड और रेलवे रोड जैसे इलाकों में शाम होते ही नशा करने वालों की भीड़ लग जाती है। लोगों ने कई बार पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया।