मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा राज में रतिया में बढ़ा नशे का कारोबार

रतिया, 8 अगस्त (निस) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसू ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव चिम्मों, सहनाल, चंदोंकलां, भिरड़ाना, भूथनकलां, भूथनखुर्द, धिड़ व बोसवाल गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते...
रतिया में बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता दर्शन लाल हांसू एक गांव में लोगों से मिलकर कांग्रेस की नीतियां बताते हुये। -हप्र
Advertisement

रतिया, 8 अगस्त (निस)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसू ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव चिम्मों, सहनाल, चंदोंकलां, भिरड़ाना, भूथनकलां, भूथनखुर्द, धिड़ व बोसवाल गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।

Advertisement

दर्शन लाल हांसू ने ग्रामीणों के सामने भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा लोगों को आपस में बांटकर वोट हथियाने का काम किया है। भाजपा राज में रतिया विधानसभा क्षेत्र न केवल विकास के मामले में पिछड़ चुका है बल्कि सरकार की नाकामियों के कारण क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। नाममात्र वेतन पर कच्ची नौकरियां देकर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार से आज प्रदेश कर हर वर्ग दु:खी है। इस अवसर पर उनके साथ दीपक भांभू, सूबे सिंह सुलखनी, वासुदेव कदावला, रवि गुंदली, टेकराम ओड, मंगाराम गलगट, नीरज, राजेश कुमार, बृज बाबल, सुरेंद्र जपलोत, सनी सिंह, शेर सिंह, विकास कदावला, विक्की, बबलू, जगदीश सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Related News

Show comments