Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा राज में रतिया में बढ़ा नशे का कारोबार

रतिया, 8 अगस्त (निस) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसू ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव चिम्मों, सहनाल, चंदोंकलां, भिरड़ाना, भूथनकलां, भूथनखुर्द, धिड़ व बोसवाल गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रतिया में बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता दर्शन लाल हांसू एक गांव में लोगों से मिलकर कांग्रेस की नीतियां बताते हुये। -हप्र
Advertisement

रतिया, 8 अगस्त (निस)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसू ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव चिम्मों, सहनाल, चंदोंकलां, भिरड़ाना, भूथनकलां, भूथनखुर्द, धिड़ व बोसवाल गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।

Advertisement

दर्शन लाल हांसू ने ग्रामीणों के सामने भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा लोगों को आपस में बांटकर वोट हथियाने का काम किया है। भाजपा राज में रतिया विधानसभा क्षेत्र न केवल विकास के मामले में पिछड़ चुका है बल्कि सरकार की नाकामियों के कारण क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। नाममात्र वेतन पर कच्ची नौकरियां देकर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार से आज प्रदेश कर हर वर्ग दु:खी है। इस अवसर पर उनके साथ दीपक भांभू, सूबे सिंह सुलखनी, वासुदेव कदावला, रवि गुंदली, टेकराम ओड, मंगाराम गलगट, नीरज, राजेश कुमार, बृज बाबल, सुरेंद्र जपलोत, सनी सिंह, शेर सिंह, विकास कदावला, विक्की, बबलू, जगदीश सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×