मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार में बेलगाम हुआ नशा माफिया : सैलजा

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा मीडिया में जारी बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते नशा माफिया बेलगाम हो चुका है। इस कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी...
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा मीडिया में जारी बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते नशा माफिया बेलगाम हो चुका है। इस कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। नशे के ज्यादा आदी हो जाने के बाद से चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है। नशे की पूर्ति के लिए युवा चोरी, छीनाझपटी और लूट में लगे हुए है। सरकार लापरवाही बरतकर युवाओं के भविष्य को भी अंधकार में धकेल रही है। नशा रोकने के लिए सरकार ने कई सेल गठित किए है, बावजूद इसके शहर-शहर, गांव-गांव नशा बिक रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments