मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव मैयड़ में नशा मुक्ति शिविर शुरू, 18 युवा सहित 20 हुए शामिल

हिसार, 5 जुलाई (हप्र) हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के निर्देश पर बुधवार को मैयड़ गांव में नशा मुक्ति शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन गांव के 20 व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति शिविर...
हिसार के मैयड़ गांव में नशामुक्ति शिविर में उपस्थित अधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 जुलाई (हप्र)

हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के निर्देश पर बुधवार को मैयड़ गांव में नशा मुक्ति शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन गांव के 20 व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति शिविर मे शामिल हुए। शिविर में शामिल लोगों में 18 युवा हैं, जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है व 2 व्यक्ति 60 से अधिक आयु के हैं।

Advertisement

ड्रग मुक्ति शिविर के पहले दिन एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार पहुंचे व ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार, पूर्व सरपंच विजेंद्र, ड्रग मुक्ति टीम से एएसआई सीमा रानी, हवासिंह, सुनीता सहित शिविर में भाग लेने आये सभी ने सभी ने मिलकर प्रार्थना से शिविर का आगाज किय। सरपंच प्रतिनिधि विकास ने घोषणा की कि जो युवा इस बुराई का त्याग करेगा उसे सरपंच की ओर से अपने निजी कोष से उसकी पसंद के नए वस्त्र व 2100 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
मुक्तिमैयड़शामिलशिविर
Show comments