ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Drinking water crisis: लांबा में पेयजल संकट से गुस्साए लोग, दादरी-रहतक रोड जाम की

Drinking water crisis: ग्रामीणों ने सड़क पर नारेबाजी कर प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष जताया
सड़क जाम करते ग्रामीण। हप्र
Advertisement

Drinking water crisis: चरखी दादरी के गांव लांबा में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने शनिवार को दादरी-रोहतक रोड पर जाम लगा दिया। महिलाओं की अगुवाई में ग्रामीणों ने सड़क पर नारेबाजी कर प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष जताया।

ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद गांव का जौहड़ और जलघर पूरी तरह खाली पड़े हैं, जिससे उन्हें भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

सरपंच अनिल कुमार के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में खासकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिनका कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें पानी के अभाव में उठानी पड़ रही है।

बोंद कलां थाना प्रभारी सतवीर सिंह और सीआईए इंचार्ज दिलबाग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जाम खुलवाने के प्रयास किए। इस जाम के चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल आपूर्ति समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे, खासकर बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Charkhi Dadri Newsdrinking water crisisharyana newsHindi Newsroad jamचरखी दादरी समाचारपेयजल संकटसड़क जामहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News