Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानसून से पहले करनी होगी प्रदेश में ड्रेनों की सफाई

मानसून के दौरान गुरुग्राम, अंबाला, कुरुक्षेत्र समेत किसी भी जिले में ना हो जलभराव

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी।
Advertisement
सिंचाई मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए और प्रदेश में पानी की व्यवस्था को लेकर सिंचाई विभाग व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक मंत्री श्रुति चौधरी के चंडीगढ़ स्थिति आवास कार्यालय में हुई। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, विभाग के ईआईसी राकेश चौहान, बीरेंद्र सिंह तथा एसएस कादियान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करें।

Advertisement

श्रुति चौधरी ने पीने के पानी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले में पीने के पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। नए रोस्टर के तहत जल्द ही हरियाणा को पानी मिल जाएगा, तब तक सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में रहें। अगर किसी भी क्षेत्र में हालात गंभीर नजर आते हैं तो उसी समय पानी के टैंकर व ट्यूबवैल के जरिए स्थिति को नियंत्रित करें ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी का डिस्ट्रीब्यूशन रोस्टर के अनुसार हो। जिस जिले में ज्यादा गंभीर स्थिति है, उसका खास ध्यान रखते हुए उन्हें अतिरिक्त जल दिया जाए और साथ ही व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग पब्लिक हेल्थ से भी संपर्क में रहें। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने 56वीं हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को समय रहते पूरा किया जाए ताकि प्रदेश में मानसून के दौरान कोई जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।

वहीं विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे आईएएस अधिकारी मोहम्मद शाईन ने कहा कि प्रदेश में 861 ड्रेन में से 679 ड्रेन को साफ किया जाना है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 4101 किलोमीटर है। विभाग द्वारा ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू हो चुका है, जिसे जून महीने के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। ड्रेन सफाई का काम हो रहा है इसकी आमजन को जानकारी रहे इसके लिए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया पर लाइव व पोस्ट करें ताकि काम पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ हो।

Advertisement
×