ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निकासी न होने से नालियों में भरा पानी, बीमारी फैलने का खतरा

मुस्तफाबाद, 28 मई (निस)  सुखदासपुर रोड पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण कैलाशो देवी, जगीर सिंह, सुरेश सैनी व रामेश्वर दास का कहना है कि सुखदासपुर रोड पर पानी निकासी न होने से...
मुस्तफाबाद में ओवरफ्लो नाली दिखाते ग्रामीण। -निस
Advertisement

मुस्तफाबाद, 28 मई (निस) 

सुखदासपुर रोड पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण कैलाशो देवी, जगीर सिंह, सुरेश सैनी व रामेश्वर दास का कहना है कि सुखदासपुर रोड पर पानी निकासी न होने से पानी नालियों से बाहर निकलना शुरू हो गया है। जिससे मक्खी-मच्छर की भरमार है। कोई संक्रामक रोग की फैल सकता है। पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं। लोगों ने कहा कि अब बरसाती मौसम शुरू हो जाएगा तो नालियों का गंदा पानी दुकानों व घरों में जाएगा।

Advertisement

रामेश्वर दास ने कहा कि इस वजह से घरों की दीवारों में सीलन हो गई है, जिससे घरों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। नालियों का पानी घरों को प्रभावित कर रहा है, इसलिए आज उन्हें मजबूरन स्वयं घर के बाहर नालों से गंदगी निकालनी पड़ी। पंचायत को चाहिए कि इस रोड पर शीघ्र पाइपलाइन बिछाकर नालियों व बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम किया जाए। इस संबंध में लोगों ने बीडीपीओ कार्यालय में भी शिकायत की। इस बारे में पंचायत सचिव सुंदर सिंह ने कहा कि पंचायत से बातचीत कर शीघ्र समस्या का हल करवाया जाएगा।

 

Advertisement