ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गंदे पानी की निकासी व श्मशान घाटों का रख-रखाव प्राथमिकता : सुखविंद्र कौर

गुहला पंचायत समिति की बैठक में पार्षदों ने चेयरपर्सन के समक्ष रखीं समस्याएं
गुहला चीका में पंचायत समिति की बैठक में पार्षदों की समस्याएं सुनतीं चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 1 मई ( निस )

पंचायत समिति गुहला की बैठक बृहस्पतिवार को पंचायत विभाग के चीका स्थित कार्यालय में बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर पत्नी जगतार माजरी ने की। बैठक में लगभग सभी पार्षदों ने भाग लेकर अपने वार्ड की समस्याएं रखीं और शीघ्र समाधान करने की मांग की। चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर ने बताया कि बैठक में पार्षदों ने गांवों में नालियों, गलियों, गंदे पानी की निकासी, श्मशान घाट की मरम्मत समेत कई समस्याएं रखीं। इन समस्याओं की सूची बनाकर इन पर विचार किया जाएगा और जरूरी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाएगा। चेयरपर्सन ने कहा कि सभी पार्षदों से गांवों में गंदे पानी की निकासी के प्रबंध व शमशानघाटों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है। पंचायत समिति की पहली प्राथमिकता सभी 70 गांवों में गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करना व सभी श्मशान घाटों का उचित रख रखाव करना रहेगा। गुहला उपमंडल की कुछ सड़कें 2 साल पहले आई बाढ़ के दौरान टूट गई थीं। इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में बीडीपीओ गुहला समिता पुंजे, पार्षद हिमांशु शर्मा खरौदी, सीमा देवी सुल्तानिया, लता बदसुई, लखविंद्र भाटियां, संदीप रामनगर, मनदीप कौर हंसू माजरा, नायब सिंह हरिगढ़, मनीषा भूना, सुमन पीडल, कविता बलबेहड़ा, मनजीत कौर बोपुर, संदीप कौर महमुदपुर, रविंद्र सिंह गढ़ी नजीर, शीशन सदरेहड़ी, गुरजीत गगड़पुर, देवेंद्र वर्मा भागल व सुरजीत भूंसला मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news