ट्रांसफर पाॅलिसी के संशोधनों का ड्राफ्ट तैयार, सीएमओ की मंजूरी का इंतजार
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की मंजूरी मिलते ही टीचर ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगा। शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर पाॅलिसी के संशोधनों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। सीएमओ या फिर कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही शिक्षा विभाग की ओर से टीचर ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगी।
ट्रांसफर ड्राइव के सिलसिले में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान सतपाल सिंधु की अगुवाई में शिक्षा निदेशक जितेंद्र दहिया से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हसला प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के तबादलों का मुद्दा उठाया।
शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि नई तबादला नीति के संशोधनों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। तबादला नीति को स्वीकृति के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय और कैबिनेट को भेजा जाएगा, सरकार की मंजूरी मिलते ही ट्रांसफर ड्राइव शुरू की जाएगी।
राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि शिक्षकों के तबादलों को लेकर हसला प्रतिनिधिमंडल कई बार शिक्षा मंत्री से मिल चुका है और मुख्यमंत्री के समक्ष भी ट्रांसफर ड्राइव चलाने की मांग उठाई जा चकी है।
फरवरी माह में शिक्षक संगठनों की बुलाई गई बैठक में भी हसला ने इस मांग को प्रमुखता से उठाया था। प्रतिनिधिमंडल में राज्य उप प्रधान डॉ. अरविंद द्विवेदी, राज्य वित्त सचिव पवन मोर, राज्य सचिव आगम प्रकाश, राज्य सह सचिव रिंकल, राज्य संगठन सचिव रमाकांत मलासी, करनाल जिला प्रधान डॉ रमेश कुमार (भूरा) मौजूद रहे।