मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आलेख लेखन कार्यशाला में डॉ. विजय चावला ने दी प्रस्तुति

कैथल, 21 जून (हप्र) आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) नयी दिल्ली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और विद्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2023 के अनुसार...
Advertisement

कैथल, 21 जून (हप्र)

आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) नयी दिल्ली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और विद्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2023 के अनुसार नयी पाठ्य पुस्तकों के निर्माण में प्रयासरत है। एनसीईआरटी नयी दिल्ली द्वारा कक्षा 4 की हिंदी की पाठ्य पुस्तक वीणा को प्रकाशित किया गया है।

Advertisement

डॉ. चावला ने बताया कि वीणा के अध्यायों पर प्रभावी आलेख लेखन के उद्देश्य से सीआईईटी नयी दिल्ली ने एक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 से 20 जून तक किया। इस कार्यशाला में डॉ. विजय चावला ने अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के लिए डॉ. विजय चावला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Advertisement
Show comments