ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वीर बाल दिवस घोषित करवाने के लिए डॉ. विद्यार्थी सम्मानित

जींद, 29 मार्च(हप्र) हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत दिवस को भारत सरकार द्वारा वीर...
जींद में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को सम्मानित करते एचएसजीपीसी के सदस्य। -हप्र
Advertisement

जींद, 29 मार्च(हप्र)

हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत दिवस को भारत सरकार द्वारा वीर बाल दिवस घोषित करवाने के प्रयासों के लिए दिया गया है।

Advertisement

जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. विद्यार्थी ने साल 2017 से 2021 तक जींद में रहते हुए इसके लिए लगातार संघर्ष किया था, जिसमें उन्होंने स्कूली बच्चों के द्वारा दो लाख पत्र लिखवा कर प्रधानमंत्री को भेज कर कहा था कि देश और धर्म पर बलिदान होने वाले बच्चों के बलिदान को सरकार और समाज से मान्यता नहीं मिली है। इनमें से गुरु गोविंद सिंह के बच्चों बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह, जिन्होंने मात्र 6 और 8 वर्ष की अवस्था में सर्वोच्च बलिदान देकर उदाहरण प्रस्तुत किया था। इसलिए उनके बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए। उन्होंने हरियाणा,पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी हजारों पत्र लिखवाए थे। जींद शहर में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस अपने प्रयासों से मना कर शहर की सभी संस्थाओं को इस अभियान में शामिल किया था। उनके प्रयास रंग लाए और प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिस पर सिख समुदाय ने हार्दिक प्रसन्नता प्रकट की थी। इसके लिए सिख समाज की ओर से डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा भी की थी।

Advertisement