डॉ. तेजिंद्र बने अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष
कैथल, 22 जून (हप्र)
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् हरियाणा की जिला इकाई कैथल की नयी कार्यकारिणी का गठन करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन जवाहर पार्क स्थित सेवा संघ भवन में हुआ। बैठक के आरंभ में डॉ. तेजिंद्र ने परिषद् की कैथल इकाई का वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया। बैठक में पिछले तीन वर्षों के आय व्यय का हिसाब भी प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। इसके बाद साहित्यकार एवं इतिहासकार डॉ. हरीश चंद्र झंडई के मार्गदर्शन में नयी कार्यकारिणी का गठन परिषद् के संविधान के अनुरूप किया गया।
नयी कार्यकारिणी में डॉ. तेजिंद्र को जिलाध्यक्ष, सतपाल पराशर आनन्द को जिला महासचिव, सतबीर सिंह जागलान को संगठन मंत्री और राजेश भारती को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया। उपस्थित परिषद् गणों ने सर्वसम्मति से डॉ. हरीश चंद्र झंडई को जिला इकाई का संरक्षक मनोनीत किया।