खाड़ी देश भागने की फिराक में थी डाॅ. शाहीन
दिल्ली बम धमाके से जुड़े सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. शाहीन सईद ब्लास्ट के बाद किसी खाड़ी देश जाकर पाकिस्तानी हैंडलर से मिलने वाली थी। इसके लिए वह नया पासपोर्ट बनवा रही थी। उसने दिल्ली धमाके से सात दिन...
दिल्ली बम धमाके से जुड़े सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. शाहीन सईद ब्लास्ट के बाद किसी खाड़ी देश जाकर पाकिस्तानी हैंडलर से मिलने वाली थी। इसके लिए वह नया पासपोर्ट बनवा रही थी। उसने दिल्ली धमाके से सात दिन पहले वेरिफिकेशन करवाया था, लेकिन पुलिस पासपोर्ट से संबधित रिपोर्ट जमा नहीं करवा पाई।
सूत्रों के अनुसार शाहीन के फ्लैट के लॉकर से खाड़ी देशों की करंसी मिलने के बाद एनआईए उसकी पिछली यात्राओं का ब्योरा जुटा रही है। पता किया जा रहा है कि यात्राओं में उससे कौन मिला, किन होटलों में वह ठहरी, किस समय किस देश की यात्रा की। वह बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, दुबई जा चुकी है। बताया जा रहा है कि वह इन देशों में जाकर आतंकी नेटवर्क के लिए एनजीओ के जरिये फंड इकट्ठा कर रही थी।
एजेंसी की जांच में डॉ. शाहीन और तीन एनजीओ के बैंक खाते में कई संदिग्ध लेन देन मिले हैं।
बिहार के एक घर में तड़के तीन बजे छापा
खगड़िया (एजेंसी) : एनआईए की एक टीम ने रविवार को बिहार में एक सेवानिवृत्त डाक विभाग के अधिकारी के घर पर छापा मारा। अधिकारियों के अनुसार, एनआईए की टीम ने सैदपुर गांव में एक घर पर तड़के करीब तीन बजे छापा मारा और तलाशी पांच घंटे चली।
जासूसी मामले में पंजाब से तीन और गिरफ्तार
नूंह (निस) : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेवात के तावड़ू क्षेत्र के युवा वकील रिजवान और जालंधर निवासी अजय अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब के अमृतसर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान संदीप सिंह, अमनदीप सिंह और जसकरण सिंह बताई जा रही है। तीनों को देर रात अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। उन पर हवाला के जरिये रिजवान तक पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये की राशि पहुंचाने और देश विरोधी गतिविधियों की फंडिंग करने का आरोप है।

