डॉ. आरएस घुम्मन को किया सम्मानित
शाहाबाद मारकंडा, 4 जून (निस)
सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आरएस घुम्मन को शिक्षा व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए पृथ्वी अभ्युदय शिक्षक संघ द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली में सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड मुख्यातिथि जतिन लाल आईएएस उपायुक्त जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. घुम्मन 42 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वे शिक्षा क्षेत्र के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के साथ भी जुड़े हुए हैं। डॉ. घुम्मन द्वारा संचालित शिक्षा संस्थाएं समाज में एक अनूठा स्थान रखती हैं। डॉ. घुम्मन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों, अध्यापकों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को दिया।
डॉ. घुम्मन ने अमिटी यूनिवर्सिटी में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह आईपीएस पूर्व डीजीपी पंजाब वरिंद्र कौशल अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना जिला फतेहाबाद, डॉक्टर हर्षवर्धन संस्थापक अध्यक्ष पीसीएम पब्लिक स्कूल दहलान जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश, सुनील सैनी आदि स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे ।