डॉ. रामपाल को वीसी व कर्मबीर सैनी को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर जताई खुशी
कुरुक्षेत्र, 29 मई (हप्र)
डॉ. रामपाल सैनी को चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, जींद का वीसी बनाने और कर्मबीर सैनी को राज्य सूचना आयुक्त बनाने पर सैनी समाज सभा ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। प्रधान गुरनाम सैनी व नैब सिंह पटाक माजरा की अगुवाई में समाज ने सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। डॉ. रामपाल सैनी के सहपाठी रहे पिपली मार्केट कमेटी के सचिव गुरमीत सैनी ने बताया कि डॉ. रामपाल सैनी मूलरूप से थानेसर के गांव प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमए राजनीति विज्ञान व एमफिल के बाद पीएचडी महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर से की। प्रतापगढ़ ने ही समाज का पहला आईएएस रोशनलाल सैनी, समाज की पहली एमपी कैलाशो सैनी और अब समाज का पहला वाइस चांसलर डॉ. रामपाल सैनी दिया है। महासचिव अवतार सैनी प्रतापगढ़ ने कहा कि डॉ. रामपाल सैनी व कर्मवीर सैनी दोनों योग्य व्यक्तियों को उच्च पद देकर हरियाणा सरकार नें ओबीसी वर्ग का मान बढ़ाया है। मौके पर सत्यवान सजूमा, रामस्वरूप सैनी, जयपाल सैनी, कुशल पाल, चंदगीराम पटवारी, जयपाल सैनी, तरसेम सैनी, जगदीश सैनी व नरेन्द्र सैनी मौजूद रहे।