मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. राजेश रांझा बने महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान

करनाल, 7 अप्रैल (हप्र) प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में प्रधान सहित अन्य पदों के लिए चुनाव संपन्न हो गए, इन चुनावों में प्रदेश के 184 महाविद्यालयों में कार्यरत करीब 3 हजार प्राध्यापकों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव में...
करनाल में नवनिर्वाचित एसोसिएशन प्रधान डॉ. राजेश रांझा व उनके साथ साथी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 7 अप्रैल (हप्र)

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में प्रधान सहित अन्य पदों के लिए चुनाव संपन्न हो गए, इन चुनावों में प्रदेश के 184 महाविद्यालयों में कार्यरत करीब 3 हजार प्राध्यापकों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव में डॉ. राजेश रांझा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बलराम यादव को 757 वोटों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी गुरप्रीत ने 1158 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि महासचिव पद के प्रत्याशी लेफ्टिनेंट अनिल ने 627 वोटों से जीत हासिल की। ज्वाइंट सचिव सोनू ने 525 वोटों के अन्तर से जीत हासिल की।

Advertisement

इसके अलावा सचिव फाइनेंस हर्ष नांदल ने 484 वोटों से तथा संगठन सचिव मनोज कुमार ने 477 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया के तहत सभी महाविद्यालयों को सात ज़ोन में बांटा गया था। जिसमें एक ज़ोन पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल को बनाया गया और इसकी जिम्मेदारी डॉ कमल कुमार को दी गई थी।

डॉ. राजेश रांझा करनाल के पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विषय के एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। नवनिर्वाचित प्रधान डॉ. राजेश रांझा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई हैं, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा, प्राध्यापकों के हित के लिए काम किया जाएगा।

Advertisement
Show comments