अमेरिका से पोस्ट डॉक्टरेट करेंगी डॉ. ज्योति लोहचब
सोनीपत, 8 फरवरी (हप्र)
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की छात्रा डॉ.ज्योति लोहचब अमेरिका से पोस्ट डॉक्टरेट करेगी। ज्योति को शोध कार्य के दौरान अमेरिका से प्रतिवर्ष 36 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने उन्हें बधाई दी है। डॉ. ज्योति लोहचब ने अमेरिका की लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टरेट के लिए आवेदन किया। विश्वविद्यालय की तरफ से ज्योति लोहचब द्वारा किए गये शोध कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद विश्वविद्यालय ने ज्योति का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद ज्योति का चयन अमेरिका की लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी में क्राफ्ट एंड हाकिंग डिपार्टमेंट ऑफ पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में हो गया।
अब डॉ. ज्योति फाइबर ऑप्टिक पर शोध कार्य करेगी। शोध कार्य के दौरान ज्योति को प्रतिवर्ष 36 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी मिलेगी। गौरतलब है कि ज्योति ने विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग से एमएससी की। अपनी सफलता के लिए ज्योति लोहचब ने प्रो. रजनी शुक्ला, प्रो. सतीश खासा, प्रो. पवन राणा, डॉ. आशिमा, डॉ.अशोक, डॉ. सुरेंद्र दूहन, डॉ. रविंद्र व डॉ. प्रदीप सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।