डा. अंबेडकर मंच के पदाधिकारियों ने मांग-पत्र सौंपा
डा. अंबेडकर मंच यमुनानगर के संयोजक चौधरी बलवंत सिंह सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक की अगुवाई में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल मसदस्य हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन मास्टर अमर सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नाम एक मांग-पत्र सौंपा। बलवंत सिंह ने सदस्य के सम्मुख मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग एवं पिछड़ा जाति वर्ग के अधिकारियों के साथ पदोन्नति में अन्याय हो रहा है । उपरोक्त वर्गों के अधिकारियों को उनका जायज हक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से पूर्व की सरकारों में सलेक्शन मेरिट में भेदभाव किया गया है। मेरिट सूचियां इस प्रकार से तैयार की गई, जिसमें कुछ समुदाय के लोगों को मेरिट में ऊपर रखा गया है और जानबूझकर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों को सलेक्शन मैरिट में नीचे रखा गया है। सभी विभागों द्वारा प्रमोशन उन मेरिट सूचियों के आधार पर ही की जा रही है, जो संविधानसम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह संविधान के मूल भाव समानता के अधिकार विरुद्ध है। अंबेडकर मंच के उप संयोजक केएस संधवा ने बताया कि मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में अनुसूचित जाति के अधिकारियों को उनका हक प्रदान करते हुए सभी विभागों को आदेश जारी किए थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा प्रमोशन में रोस्टर लागू करके ही प्रमोशन सूचियां जारी करनी चाहिए और रोस्टर के अनुसार रिकॉर्ड तैयार करवाना चाहिए। मास्टर अमर सिंह ने शीघ्र ही उपरोक्त मांग-पत्र को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अंबेडकर मंच के पदाधिकारी कमल किरण, विनोद कृष्ण, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
