Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वोटों को डबल कर देना, विकास की रफ्तार चार गुना कर दूंगा : सुल्तान जडौला

कैथल, 3 अक्तूबर (हप्र) पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला के सम्मान में समस्त गांव बरसाना की 36 बिरादरियों द्वारा आयोजित जन समर्थन रैली में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। इससे जडौला के प्रति...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूंडरी के बरसाना में जन समर्थन रैली में मंचासीन कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला, रणधीर गोलन, रामचन्द्र गुर्जर व उपस्थित भीड़। -हप्र
Advertisement

कैथल, 3 अक्तूबर (हप्र)

पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला के सम्मान में समस्त गांव बरसाना की 36 बिरादरियों द्वारा आयोजित जन समर्थन रैली में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। इससे जडौला के प्रति ग्रामीणों का समर्थन और जनाधार स्पष्ट रूप से नजर आया। गांव की 36 बिरादरी के गणमान्य लोगों ने जडौला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सुल्तान जडौला ने दावा करते हुए कहा कि 54 के 54 गांवों में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है। इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा और जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर टिका है। आप मेरे पक्ष में देने वाली वोटों को डबल कर देना, मैं विकास की रफ्तार चार गुणा कर दूंगा। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 500 करोड़ की विकास योजनाओं को पूरा किया और आगे भी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पूंडरी क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए जी जान से काम करूंगा। ग्रामीणों ने सुल्तान सिंह जडौला के साथ अपनी उम्मीदें जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। रैली में शामिल एक बुजुर्ग ने कहा कि सुल्तान सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य किए, उससे हमारे गांवों का नक्शा बदल गया। हम फिर से उन्हें अपना नेता चुनते हुए पूंडरी का विधायक बनाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×