ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डबल स्टोरी वासियों को मिलेगी सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात

विधायक और मेयर ने 36 लाख से बिछाई जाने वाली लाइन के कार्य का किया शुभारंभ
सोनीपत की डबल स्टोरी क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 16 अप्रैल (हप्र) विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड नंबर-12 के डबल स्टोरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोडक़र शुभारंभ किया। इसमें 36 लाख से बिछाई जाने वाली सीवर लाइन का कार्य भी शामिल है।विधायक मदान ने बताया कि डबल स्टोरी में पुरानी सीवर लाइन के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई महीने से ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते लोगों के घरों के आगे दूषित जल भराव हो रहा है। इस समस्या के निवारण के लिए नयी सीवरेज लाइन डालने का टेंडर जारी किया गया था लेकिन बीच में मेयर उपचुनाव और आचार संहिता लगने के कारण टेंडर प्रक्रिया में विलंब हुआ था, लेकिन आज सीवरेज लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। दो से तीन सप्ताह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। कार्य के पूरा होने तक निगम द्वारा जलभराव को सुपर सकर मशीनों द्वारा दूर किया जाएगा ।

मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस कार्य में श्याम मेमोरियल स्कूल के आगे से लेकर एटलस रोड तक लगभग 300 मीटर की सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही लाइन बिछाने के बाद सडक़ की मरम्मत भी की जाएगी। इस लाइन के मुख्य लाइन में जोडऩे के बाद डबल स्टोरी वासियों को दूषित जल भराव की समस्या से स्थाई तौर पर निजात मिलेगी।

Advertisement

 

Advertisement

Related News