प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में देव दीपावली पर 1001 दीपों का दान
जगाधरी, 27 नवंबर (निस)
सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व जगाधरी आदि इलाकों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अलसुबह श्रद्धालुओं ने पश्चिमी यमुना नहर के बूडिया, अमादलपुर, दड़वा, दादुपुर आदि घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा उन्होंने यमुना नदी, थापना नदी, सोम नदी में भी स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पूजा -अर्चना कर सुपात्रों को अन्न, वस्त्र, बर्तन, मुद्रा आदि दानस्वरूप दी। वहीं कार्तिक स्नान पूरा होने पर श्रद्धालुओं ने प्राचीन खेड़ा मंदिर जगाधरी, श्रीराम मंदिर बूडिया, प्राचीन श्री सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री देवी भवन मंदिर जगाधरी, प्राचीन चतुर्भुज मङ्क्षदर जगाधरी, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर जडोदा गेट जगाधरी, प्राचीन श्री गंगा सागर मंदिर गांधी धाम, श्री सनातन धर्म मंदिर हूडा सेक्टर 18 आदि में पूजा-अर्चना की। देव दीवाली भी इसी दिन मनाई जाती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्राचीन श्री सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में 1001 दीप दान किये। इसके अलावा प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, देवी भवन मंदिर जगाधरी, यमुना तट, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी आदि में श्रद्धालुओं ने दीप दान कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।